विदर्भ
भंडारा में महिला वकील पर दिन दहाडे हमला

भंडारा/दि.16– छोटी बहन की तलाक की केस लड रही महिला वकील पर बहनोई ने चाकू से हमला कर गंभीर जख्मी कर दिया. यह वारदात आज पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला सत्र न्यायालय के सामने घटी. हमले में घायल सरिता माकडे को चेहरे और माथे पर गहरे घाव हुए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरिता की छोटी बहन का 2014 में विवाह हुआ था. कुछ ही समय बाद पति-पत्नी के बीच झगडे होने से मामला तलाक तक पहुंच गया. तलाक का केस सरिता लड रही थी. आज कोर्ट जाते समय बहन के पति ने उन्हें रोका और चाकू से वार कर दिया. भंडारा पुलिस जांच कर रही है.