
बुलढाणा प्रतिनिधि/दि.२५ – जिले के मेहकर तहसील के डोणगांव थाना क्षेत्र में आने वाले नागेशवाडी में एक ५५ वर्षीय महिला के आभूषण चुराने के उद्देश्य से उसकी गला रेतकर हत्या किये जाने की घटना २४ नवंबर को सामने आयी. मृत महिला के देवर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेहकर तहसील के नागेशवाडी में गव्हाडी टेकडी परिसर में स्थित खेत में विमलबाई लठाड (५५) यह काम के लिए गई थी. इस समय अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने, चांदी के आभूषण झपटने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने जब उसका प्रतिकार किया तो अज्ञात ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद महिला के गले से २० ग्राम का डोरला, चांदी की पटलिया और चांदी के दो कडे लगभग ४० हजार रुपए का माल चुरा लिया. इतना ही नहीं तो महिला का शव फांसी लगी अवस्था में पेड पर लटकाकर फरार हो गया. डोणगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है.