विदर्भ

जलापूर्ति की समस्या से संतप्त महिलाओं ने मजीप्रा पर दी दस्तक

तीन वर्षों से समस्या कायम, आंदोलन की दी चेतावनी

दर्यापुर/दि. २४- यहां के भवानी वेश के ऊंचे क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से नलों द्वारा जलापूर्ति नहीं की जाने से यहां के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस रहने से आखिरकार संतप्त महिलाओं ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय पर दस्तक दी. जल्द ही इस समस्या का समाधान न हुआ तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी महिलाओं ने दी है. इस संबंध में विधायक बलवंत वानखडे को भी ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, भवानी वेश क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से नलों में पानी नहीं आ रहा. ग्रीष्मकाल में महिलाओं ने दूरदराज से पानी लाना पड़ता है. इसके पूर्व क्षेत्र की महिलाओं ने २५ जनवरी २०२१ को मजीप्रा को समस्या से अवगत कराया था. कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन अधिकारियों ने आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की. जलापूर्ति करने संबंध को कोई उपाय योजना नहीं की जाने से इस क्षेत्र के नागरिकों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. भवानी वेश क्षेत्र में अलग से पाइप लाइन डाले अथवा भवानी वेश को दो क्षेत्र में विभाजित कर जलापूर्ति करने की मांग महिलाओं ने की. ज्ञापन देते समय सविता रहाटे, सुनंदा होले, वर्षा ध्ाुराटे, गौकर्णा गोमाशे, वंदना गोमाशे, विद्या खंडारे, जया पोटे, सुनीता देवतले, शुभांगी लाडेकर, सोनू बोरेकर, रुखमा गावंडे, इंदू निंबोरकर आदि महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button