विदर्भ

विश्व महिला दिन पर महिलाओं का सत्कार

दापोरी ग्राम पंचायत का अनोखा उपक्रम

मोर्शी/8 मार्च – सामाजिक, राजनीतिक,क्रीड़ा,सांस्कृतिक ऐसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कोरोना योध्दा आशा सेविका, अंगनवाड़ी सेविका,अंगनवाड़ी मदतनीस, महिला ग्राम पंचायत सदस्य आदि महिला स्त्री शक्ति को सलाम करने दापोरी ग्राम पंचायत व्दारा विश्व महिला दिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिवार की जिम्मेदारियां संभालकर समाज के जरुरतमंदों की मदद करने वाली महिलाओं को अपने कार्य में प्रोत्साहन देे के लिये महिलाओं का सत्कार कर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर महिला सरपंच संगीता ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस तहसील उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके, उपसरपंच प्रभाकर तायवाडे, सचिव राजकुमार कोंडे,ग्राम पंचायत सदस्य निलेश अंधारे,शालिनी अंधारे,वर्षा बिले,वर्षा पाटील,प्रविना नांदूरकर, अर्चना कोल्हेकर,श्रुति झलके,मंगला मिरासे,राजकन्या नवघरे,विलास वालके, गोविंद अढाऊ आदि उपस्थित थे.

Back to top button