विदर्भ

शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं का गागर मोर्चा

नगर पालिका पर किया प्रदर्शन

* १० सालों से दूषित जल पीने मजबूर
अंजनगांव सुर्जी/दि. १८– शहर के कुछ इलाकों में विगत १० वर्षों से जीवन प्राधिकरण द्वारा शुद्ध जलापूर्ति नहीं की जा रही है. जिसके कारण यहां के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. शुद्ध पेयजल से वंचित अंबिकानगर, गंगोत्री नगर, पूर्वानगर, यशनगर की महिलाओं ने त्रस्त होकर अंजनगांव नगरपालिका पर दस्तक दी. इस क्षेत्र की महिलाओं ने सोमवार को शिवसेना (शिंदे गुट) के शहर प्रमुख मुन्ना इसोकार के नेतृत्व में नगरपालिका पर गागर मोर्चा निकाला. नगरपालिका में मुख्याधिकारी तथा कोई अधिकारी उपस्थित नहीं रहने पर महिलाओं का रोष बढ़ गया. उन्होंने अधिकारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्यक्त किया. चार साल पूर्व नप के नगरोत्थान योजना के तहत शहर के विस्तारित क्षेत्र में पाइप लाइप डालकर इस क्षेत्र में जलापूर्ति करन का नियोजन रहने पर काम नहीं किए जा रहे, जिसके कारण क्षेत्रवासियों में रोष पनप रहा है. वर्ष २०१९ में शहर में निर्माण होने वाले कृत्रिम जलसंकट पर मात करने के लिए महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती अभियान अंतर्गत शासन के नगर विकास विभाग के माध्यम से साढेदस करोड रुपए की नगरोत्थान योजना मंजूर की गई. किंतु ठेकेदार की गैरजिम्मेदार कार्यप्रणाली और अधिकारियों की मिलीभगत से इस योजना का बंटाढार हुआ. १५ महिने के काम को केवल साढेतीन साल होकर केवल दो टंकियों का निर्माण करने के अलावा कोई काम नहीं हुआ. जिसके कारण अनेक क्षेत्र के नागरिकों को बोअर का पानी पीना पड़ रहा है. शहर के विस्तारित क्षेत्र का हिस्सा रहने वाले अंबिकानगर, गंगोत्रीनगर, पूर्वानगर, यशनगर की महिलाओं ने शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर नगर पालिका पर गागर मोर्चा निकाला. इस आंदोलन में श्रद्धा ठाकरे, ज्योति माहोरे, हेमा तट्टे, छाया रेखाते, पुष्पा सोनपरोते, श्रद्धा निंबोकार, सुनंदा पाथरे, ललिता नरोले, शीतल अनासाने, रेखा लोडे, कुमुद देशमुख, लता धकतोडे, सोनू गीते शामिल हुई. शिवसेना के शिंदे गट शहर प्रमुख मुन्ना इसोकार समेत महिलाएं मुख्याधिकारी से जवाब मांगने नगर पालिका में गागर लेकर पहुंची.

समस्या हल न हुई तो आंदोलन
नप की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है. शहानूर बांध में पर्याप्त जलसंग्रह उपलब्ध रहने के बाद भी नागरिकों को शुद्ध जलापूर्ति नहीं की जा रही. इन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम पूर्ण कर नागरिकों शुद्ध जलापूर्ति की जाए, अन्यथा शिवसेना स्टाईल से आंदोलन करेंगे.
-मुन्ना इसोकार,
शहर प्रमुख,शिवसेना (शिंदे गट)

Related Articles

Back to top button