अन्य शहरविदर्भ

लोहा काटते समय बिजली का करंट लगकर मजदूर की मौत

नागपुर/दि.15 – लोहा काटते समय करंट लगने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई. यह घटना एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह 8 बजे के आसपास घटित हुई. मृतक मजदूर का नाम ओमप्रकाश विजय पुरमकर (28, पुसरागोंडी, तह. कारधा, जि. भंडारा) बताया गया है. जो फिलहाल इसासनी के रायटाउन परिसर में रहा करता था.
जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश पुरकमकर विगत सोमवार की सुबह 8 बजे राजकुमार कंगाले नामक व्यक्ति के घर के सामने इलेक्ट्रीक कटर से लोहा काटने का काम कर रहा था. तभी उसे अचानक बिजली का जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गया. जिसे तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई जितेंद्र पुरमकर (35) द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button