विदर्भ

ट्रैक्टर की टक्कर से मजदूर की मौत

तिवरा के पास की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.23 – खेत में मजदूरी करने वाले एक मजदूर को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में खेत मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना तीवरा के पास घटी. अभिमान पांडुरंग पानतावणे यह सडक दुर्घटना में मरने वाले खेत मजदूर का नाम बताया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय अभिमान पानतावणे खेत मजदूरी का काम कर रहे थे. मंगलवार की सुबह 9 बजे साइकिल से काम पर जा रहे थे. इस दौरान तिवरा स्थित जिला परिषद स्कूल के पास धामणगांव रेलवे मार्ग पर ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 27/1287 ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में पांडुरंग पानतावणे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पानतावणे के पीछे दो पुत्र, एक पुत्री, रिश्तेदार ऐसा भरापुरा परिवार है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button