विदर्भ

येवदा स्थित पथदीपों की विद्युत आपुर्ति शुुरु

ग्रामपंचायत ने अदा किया बकाया बिजली बिल

  • प्रहार संगठना को आंदोलन पूर्व सफलता

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२७ – तहसील अंतर्गत आनेवाली येवदा ग्राम पंचायत व्दारा बिजली का बिल अदा न किए जाने पर बिजली विभाग व्दारा स्ट्रीट लाइट की बिजली आपूर्ती खंडित कर दी गई थी. जिसमें पिछले 15 से 20 दिनों से परिसर में अंधेरा छाया हुआ था. जिसमें नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा था. ऐसे में प्रहार के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर तथा शाखा प्रमुख अमीन शाह ने ग्रामपंचायत को निवेदन सौंपकर बिजली का बिल तत्काल अदा करने की मांग की थी.
ग्रामपंचायत को इस संदर्भ में निवेदन सौंपकर बुधवार से ग्रामपांयत कार्यालय में तीव्र जनआंदोलन करने का इशारा भी दिया गया था. किंतु जनआंदोलन के एक दिन पहले ही ग्रामपंचायत की सभा में बकाया बिजली बिल अदा किए जाने का प्रस्ताव सरपंचा प्रतिभा राजेंद्र माकोडे, सचिव सुभाष खंडारे तथा सभी ग्राप सदस्यों ने पारित किया और बिजली का बिल अदा किया. जिसमें पूर्ववत बिजली महावितरण व्दारा शुरु कर दी गई. इस संदर्भ में ग्रामपंचायत सचिव सुभाष खंडारे ने प्रहार संगठना को लिखित पत्र दिया. जिसकी वजह से आज होने वाला तीव्र आंदोलन पीछे ले लिया गया ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती व्दारा प्रहार संगठना की ओर से जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर व शाखा प्रमुख अमीन शाह ने दी.

Related Articles

Back to top button