विदर्भ

यवतमाल के शातीर चोर वर्धा में दबोचे गए

चोरी के चार मामले उजागर

* साढे तीन लाख रुपए का माल जब्त
वर्धा /दि. 7 – शहर से सटकर स्थित सिंदी (मेघे) परिसर में तीन लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते रहने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने हिंगणघाट और वर्धा में चार घरफोडी की रहने की कबूली दी.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम यवतमाल निवासी शेख मोबीन शेख इस्माईल (26), आकाश उर्फ रैपर राजू वाईवे (21), रोहित उर्फ लकी अनील औरासे (21) है. इन आरोपियों के पास से 3 लाख 55 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. रामनगर थाने में दर्ज घरफोडी का मामला इन आरोपियों से उजागर हुआ है. साथ ही उन्होंने वर्धा शहर और हिंगणघाट थाना क्षेत्र में बंद मकान के ताले तोडकर चार घरफोडी करने की कबूली दी है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, राहुल इंटेकार, गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरंगे, भूषण निंघोट, रितेश शर्मा, मनीष कांबले, गोपाल बावनकर, अमोल नगराले, मंगेश आदे, दीपक साठे, प्रफुल पुनवटकर, अक्षय राऊत के दल ने की.

Back to top button