
* तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा
नागपुर/दि.19-राज्य में ग्रीष्मकाल की शुरुआत जल्द ही यानी फरवरी के उत्तरार्ध से ही हो गई. इस महीने राज्य का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. मार्च महीने में गर्मी की लहर विदर्भ की ओर पहुंची और विदर्भ में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया. पिछले सप्ताहभर से विदर्भ के नागरिक भीषण गर्मी से हलाकान हो रहे है. ऐसे में अब भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में विदर्भ में आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी है. अरबी समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने से महाराष्ट्र के वातावरण में काफी बदलाव होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. जिसका प्रभाव विदर्भ सहित मध्यम महाराष्ट्र और मराठवाडा के कुछ जिले पर होने की संभावना है. विदर्भ के कुछ जिले में आगामी दो दिन में यानी 20 से 22 मार्च दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है.
* इन जिले में बारिश का येलो अलर्ट
इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तेजी से चलने की संभावना है. 21 मार्च को वाशिम, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, और गडचिरोली इन जिले को बारिश का यलो अलर्ट दिया गया. 22 को वाशिम, नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया, और गडचिरोली इन जिले को भी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. 19 और 20 मार्च को छत्रपति संभाजी नगर, जालना, परभणी, हिंगोली जिले में कुछ स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है. तथा 21 मार्च को परभणी, हिंगोली और नांदेड जिले में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.