विदर्भ

राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

नागपुर/दि.20– मौसम विभाग ने राज्य में तेज आंधी-तूफान के साथ ही बेमौसम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए अनुमान जताया है कि, आगामी 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक विदर्भ सहित मराठवाडा व मध्य महाराष्ट्र में बिजली की तेज गडगडाहटों तथा आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है.

उल्लेखनीय है कि, इस समय राज्य में हर ओर अच्छी खासी गर्मी पड रही है और विदर्भ में सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के स्तर को पार कर गया है. वहीं दूसरी ओर बीच-बीच में रहरहकर बेमौसम बारिश भी हो रही है. जिससे भले ही कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन बदरीले मौसम की वजह से भारी उमस का भी सामना करना पड रहा है.

Back to top button