रिद्धपुर में युवा किसान ने की खुदकुशी
बारिश के अभाव में दो बार की गई बुआई चौपट होने से था परेशान
मोर्शी/दि.10– तहसील के रिद्धपुर ग्राम में एक 35 वर्षीय युवा किसान ने कर्ज से परेशान होकर विष प्राशन कर खुदकुशी कर ली. रविवार 8 अक्तूबर को यह घटना प्रकाश में आई. मृतक किसान का नाम प्रवीण रामकृष्ण हरणे हैं.
जानकारी के मुताबिक किसान प्रवीण हरणे (35) के पास रिद्धपुर में 4 एकड खेत है. इस वर्ष खरीफ सत्र में बुआई के लिए युवा किसान प्रवीण हरणे ने महाराष्ट्र बैंक से 2 लाख 70 हजार रुपए का फसल कर्ज लिया था और सोयाबीन व कपास की बुआई की गई. नैसर्गिक आपदा के कारण समय पर बारिश न होने से दुबारा बुआई करनी पडी. सोयाबीन पर फूल आ जाने के बाद एक माह से बारिश न होने से दुबारा की गई बुआई भी चौपट हो गई. पत्नी, वृद्ध माता-पिता और दो बेटों का पालन-पोषण कैसे करना? साथ ही लिया हुआ कर्ज कैसे अदा करना इसी बात को लेकर प्रवीण परेशान रहता था. इसी परेशानी के चलते उसने जहर गटक लिया. यह बात ग्रामवासियों को पता चलते ही तत्काल चांदूर बाजार के ग्रामीण अस्पताल में उसे भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. शिरखेड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.