विदर्भ

जंगल में घुमने गये युवक-युवती के साथ लूटपाट

2 अज्ञात युवकों ने लूटा 87 हजार का सामान

वरुड/दि.17– जंगल में घुमने-फिरने गये एक युवक-युवती के साथ डरा धमकाकर लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है. यह घटना 15 जनवरी की दोपहर 3 बजे के आसपास शेंदूरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक वरुड तहसील के पुसला गांव में रहने वाला प्रेम सुर्यभान बागडे (27) अपनी परिचित युवती के साथ सोमवार की दोपहर पंढरी गांव के निकट जंगल में स्थित तालाब की ओर घुमने-फिरने के लिए गया था. जहां पर दोनों लोग तालाब की दीवार पर बैठक कर बातें कर रहे थे, तभी दुपहिया पर सवार दो युवक वहां पर पहुंचे, जिन्होंने अपने मूंह पर दुपट्टा बांध रखा था. उन दोनों युवकों ने प्रेम बागडे व उसके साथ मौजूद युवती को डराते-धमकाते हुए उनके पास से 20 ग्राम सोने की चेन तथा 2 मोबाइल छिन लिये और फरार हो गये. जिसके बाद प्रेम बागडे ने उक्त युवती के साथ शेंदूरजनाघाट पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने 2 अज्ञात लूटेरों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button