वर्धा दी २– गुरुवार की सुबह सेलु थाना अंतर्गत वानरविहरा में पिस्तौल व जिंदा काडतूस बरामद हुए थे़ इसकी चर्चा थमी ही नहीं थी कि, रामनगर थाना अंतर्गत सिंदी (मेघे) में देशी बनावटी पिस्तौल मिलने से खलबली मच गई़ इस प्रकरण में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है़
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदी (मेघे) स्थित केशव नगराले के यहां निवासीत युवक के पास घातक हतियार होने की खुपिया जानकारी पुलिस को लगी़ इसके आधार पर रामनगर थाने का डीबी दस्ता नगराले के यहां पहुंचा़ जहां किराये से निवासीत आकाश उर्फ चकन अजय मोटघरे (28) नामक युवक को हिरासत में लिया गया़ पुछताछ में उसने पहले टालमटोल जवाब दिए़ परंतु सख्ती बरतने के बाद उसने बनावटी देशी पिस्तौल होने की बात कबूली.
दिवान में छीपाकर रखी उक्त पिस्तौल पुलिस के हवाले कर दी़ इस प्रकरण में रामनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म ऍक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पिस्तौल जब्त की गई़ उसके पास पिस्तौल कहा से आयी, इसकी जांच रामनगर पुलिस कर रही है़ उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियूष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार धनाजी जलक के निर्देशानुसार एपीआई निर्मला किन्नाके के नेतृत्व में डीबी दस्ते के प्रमुख उदयसिंग बारवाल, कर्मचारी आकाश जुंगडे, नरेंद्र कांबले, विजय हरनुर व जिवतोडे ने अंजाम दिया़