मोर्शी/दि.17 – अपर वर्धा बांध से बहने वाले पानी के फंवारों को देखने के लिए परिवार के साथ पहुंचा एक युवक सेल्फी निकालने के चक्कर में पैर फिसलने से वर्धा नदी के पात्र में बह गया. यह घटना गुरुवार की दोपहर 4.30 बजे के करीब घटीत हुई.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी से केवल 8 किमी दूरी पर आने वाले तथा पश्चिम विदर्भ के सबसे बडे बांध रहने वाले अपर वर्धा बांध के 13 गेट में से 7 दरवाजों से 63 सेंटीमीटर से पानी छोडा जा रहा हैं. इन गेटों में से 737 दलघमी प्रति सेंकद पानी का बहाव जारी है. अपर वर्धा बांध में निर्धारित लेवल 342.5 हैं. जबकि हाल की घडी में 342.4 पानी की लेवल हैैं. जिसके चलते बांध 98.30 फीसदी भरा हुआ है. वहीं वर्धा नदी के पात्र में सातों दरवाजों से पानी छोडा जा रहा है. यह नयनाभिरम नजारा देखने के लिए व पानी के फंवारों में भीगने का लुफ्त उठाने के लिए सैलानियों की भीड उमड रही है. गुरुवार को चांदूर बाजार तहसील में आने वाले शिरजगांव बंड गांव का एक परिवार अपर वर्धा बांध पहुंचा था. बांध के दरवाजों से निकलने वाले पानी का लुफ्त उठाते समय वर्धा की दिशा में जाने वाले पुल पर सेल्फी लेते समय प्रफुल्ल अशोक वाकोडे यह युवक नदी पात्र में गिरकर बह गया. युवक के साथ तीन महिला व 4 से 5 बच्चे होने की भी जानकारी है. घटना की जानकारी तहसील कार्यालय को मिलते ही तत्काल जिला आपदा प्रबंधन की रेस्क्यु टीम को बुलाया गया, लेकिन झुंज में गई रेस्क्यू टीम वरुड से मोर्शी की दिशा में निकलने की जानकारी दी गई. वहीं शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू टीम ने युवक की खोजबीन शुरु की. मोशी के थानेदार मोहनदले के मार्गदर्शन में एपीआई आशिष चेचरे, अपर वर्धा बांध के उपविभागीय अभियंता रमन लायचा घटनास्थल पर मौजूद थे.