मुख्य समाचारविदर्भ

पुरानी दुश्मनी के चलते युवक की हत्या, पेट्रोल डालकर शव जलाया

भंडारा/दि.30– पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक की हत्या कर सबूत नष्ट करने के इरादे से उसके शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिये जाने की सनसनीखेज घटना आज सुबह उजागर हुई. लाखनी तहसील अंतर्गत केसरवाडा गराडा खेत परिसर में 32 वर्षीय युवक का शव जली हुई अवस्था में मिलने के बाद यह मामला सामने आया. मृतक की शिनाख्त श्रीकांत माधव हटवार के तौर पर हुई है. जिसकी 29 मार्च की रात 9 बजे के आसपास आनंद टेंभ्रूर्णे नामक व्यक्ति ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी.

पता चला है कि, मुरमाडी-सावरी गांव में रहने वाले श्रीकांत हटवार का लाखनी निवासी आनंद टेंभ्रूर्णे के साथ लंबे समय से झगडा चल रहा था तथा दोनों के बीच कई बार वादविवाद वाली स्थिति भी बनी थी और दोनों ने ही लाखनी पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई थी. इसी दुश्मनी के चलते आनंद टेंभू्रर्णे ने अपने दो नाबालिग साथिदारों के साथ मिलकर श्रीकांत की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव पर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी. इस मामले में शिकायत मिलते ही लाखनी पुलिस ने आनंद टेंभ्रूर्णे को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य दोनों नाबालिगों को भी अपने कब्जे में लिया है.

Back to top button