विदर्भ

पैसों को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या

नागपुर के संघर्षनगर की घटना

नागपुर/दि.10-नंदनवन पुलिस थाना क्षेत्र के संघर्षनगर झोपडपट्टी के पास पैसों को लेकर तथा शराब पीने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. तथा एक गंभीर हुआ है. नीरज भोईर (30) यह मृतक का नाम है. शुक्रवार को रात 11 बजे की करीब यह घटना हुई. नीरज ओर उसके दोस्त विशाल राउत (32) पर आरोपियों ने हमला कर वार किया. दोनों की मृत्यु हो गई, ऐसा समझकर वे फरार हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल ले जा गया, लेकिन नीरज को मृत घोषित किया गया. तथा विशाल की हालत गंभीर है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद नंदनवन पुलिस थाना का दल घटनास्थल पहुंचा. घटना की जानकारी मिलते ही शाखा के उपायुक्त निमित गोयल, जोन 4 के उपायुक्त विजयकांत सागर घटनास्थल पहुंचे थे.

Back to top button