विद्युत पोल से करंट लगने से युवक गंभीर

तहसील के घुटी गांव की घटना
धारणी/दि.22– धारणी मुख्यालय से लगभग 15 किमी अंतर पर स्थित घुटी गांव में एक आदिवासी युवक की विद्युत पोल से बिजली के तार के संपर्क में आने से जोरदार करंट लगने के कारण युवक विद्युत पोल से नीचे गिर कर गंभीर रुप से जख्मी होने की घटना प्रकाश़ में आई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घुटी गांव निवासी 25 वर्षीय ब्रिजलाल जयराम धांडे यह युवक अपनी खेती में लाईट जाने के कारण खेती से सटे डीपी के पास जाकर बिजली पोल पर चढा था. पोल पर ही ब्रिजलाल को अचानक बिजली के तार के संपर्क मेें आने से उसे बिजली का जोरदार झटका लगा जिसके कारण वह नीचे गीर गया. उसके चेहरा व हाथ बुरी तरह झुलस गया. घटना की जानकारी घुटी गाव के नागरिकों को मिलते ही गांव के नागरिकों ने बुरी तरह झुलसे ब्रिजलाल को उपजिला अस्पताल पहुंचाया.
ब्रिजलाल की हालत गंभीर होने के चलते धारणी उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी ने आगे के इलाज के लिए उसे जिला सामान्य अस्पताल रेफर किया. ब्रिजलाल की हालत नाजूक रहने की जानकारी मिली है. आगे के उपचार के लिए ब्रिजलाल का जिला सरकारी अस्पताल के अति दक्षता विभाग में उपचार जारी है.