विदर्भ

छोटे बेटे का विवाह लगा वापस लौट रही मां की दुर्घटना में मौत

गडचिरोली के सावली मार्ग की घटना

गडचिरोली/दि.04– जिले के रांगी के पास निमगांव में अपने छोटे बेटे का विवाह लगाकर दुपहिया से सावली की ओर वापस लौटते समय एक पिकअप की टक्कर से दुल्हे की मां की मौत हो गई वही एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल होने की घटना 2 अप्रैल गुरुवार को उजागर हुई है. घटना में मृतक महिला का नाम रेखा नामदेव राऊत (44) है वही दुपहिया घायल युवक नाम बंडू भलवे (27, सावली) है. विशेष यह है कि पहले दिन यानी 1 मई को बडे बेटे का विवाह संपन्न हो चुका था.

जानकारी के अनुसार सावली में नामदेव राऊत के दो बेटों का विवाह था. अमित राऊत नामक बडे बेटे का विवाह 1 मई बुधवार को सावली में हुआ. तो 2 मई को छोटे बेटे अविनाश राऊत का विवाह रांगी के पास स्थित निमगांव में था. विवाह समारोह निपटाने के बाद दुल्हे की मां रेखा राऊत यह दुपहिया चालक बंडू भलवे के साथ गडचिरोली मार्ग से सावली की ओर आ रही थी. इसी दौरान कारगिल चौक पर एक पिकअप वाहन से उसकी दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर लग जाने से इस घटना में रेखा राऊत की मृत्यू हो गयी. वही दुपहिया सवार बंडु भलवे को गंभीर अवस्था में गडचिरोली के जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया. जख्मी बंडू भलवे पर इलाज शुरू है.

स्वागत समारोह के दिन मां का अंतिम संस्कार
अमित व अविनाश यह दोनों भाई के विवाह के बाद शुक्रवार को स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मां रेखा राऊत के साथ ही पुरा परिवार व रिश्तेदार बहुत खुश थे. मगर काल ने खुशी के मौके को गम में बदल दिए जाने के कारण शुक्रवार को स्वागत समारोह रद्द कर दिया गया तथा भाईयों ने शोकाकुल वातावरण में चारगांव नदी घाट पर मां को अंतिम विदाई दी. इस समय रिश्तेदार सहित शहर के नागरिकों के आंखों से आंसू छलक पडे.

Related Articles

Back to top button