विदर्भ

किसानों पर हो रहे अन्याय को लेकर युवासेना आक्रामक

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी / दि. २१– वर्ष २०२१ में मोर्शी-वरूड़ तहसील में बारिश का प्रमाण अधिक था. अतिवृष्टि होने का अधिकांश हिस्से की जानकारी शासन स्तर पर दर्ज की गई, लेकिन इसमें कुछ गडबड़ी होनेसे मोर्शी के युवा सेना टीम ने मौसम अनुमान मापक यंत्र गलत पद्धति से लगाए जाने की बात निदर्शन में लाकर दी. तथा संबंधित रिपोर्ट व पंचनामा के बारे में पिछले वर्ष तहसीलदार, विभागीय अधिकारी, कृषि अधिकारी, विधायक, सांसद, पालकमंत्री व जिलाधिकारी को सौंपी थी. एक साल बीतने के बाद प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागने से युवासेना आक्रामक हुई है. किसानों पर हो रहे अन्याय को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर यलगार किया. युवा सेना के उमेश शहाणे, दीपक भोकरे, राहुल शहाणे, निलेश धुर्वे, रूपेश साऊत, निलेश पोहकार, नितेश सावरकर ने जिलाधिकारी से भेंट की. एक साल बीतने के बाद भी पंचनामा नहीं होने से युवासेना के विभागीय सचिव सागर दादा देशमुख के नेतृत्व में उमेश शहाणे, दीपक भोकरे, राहुल शहाणे व निलेश धुर्वे ने जिलाधिकारी पवनीत कौर व निवासी जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण में प्राथमिकता से ध्यान देने का अनुरोध किया. पर्जन्यमान मंडल को भेंट देकर समिति स्थापित कर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाए और पिछले वर्ष हुए नुकसान का मुआवजा किसानों का देने की मांग भी ज्ञापन में की गई.

Related Articles

Back to top button