
अंजनगांव सुर्जी/दि.6 – अंजनगांव सुर्जी के गुणवंतबाबा चौक में गुरुवार की रात 9 बजे के दरमियान पटाखे फोडने के कारण दो गुटों में मारपीट हो गई. जिसमें एक युवक के सिर पर लाठी से हमला करने पर वह जख्मी हो गया.
जीवन प्रल्हाद सरकटे (26, गुणवंत बाबा चौक, अंजनगांव सुर्जी) यह हमले में जख्मी हुए युवक का नाम है. वहीं तौशिब खान जावेद खान (18) व उमर दराज खान (दोनों गुणवंता बाबा चौक निवासी) यह आरोपी के नाम है. गुणवंत बाबा चौक में दीपावली त्यौहार के चलते जीवन सरकटे अपने घर के सामने सडक पर पटाखे फोड रहा था. इसी समय पडोस में रहनेवाले तौशीब खान जावेद खान ने उसे पटाखे फोडने से मना किया. लेकिन दीपावली का त्यौहार होने से पटाखे घर के सामने रास्ते पर फोडने की बात जीवन ने तौशीब से कही. जिसके बाद आरोपी तौशीब ने जीवन को गालीगलौज की व घर के पास पडी लकडी के डंडे से सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया. इस समय जीवन ने तौशीब को पूछा कि आखिर मारा क्यों, तब आरोपी के रिश्तेदार उमर दराज खान ने भी जीवन को गालीगलौज करते हुए मारपीट की. पुलिस ने आरोपी तौशीब खान जावेद खान व उमर दराज खान के खिलाफ अपराध दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया है. थानेदार दीपक वानखडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप काईट, गणेश सपकाल, प्रमोद अरबट, गोपाल सोलंके, रायबोले आदि ने मामले को शांत कराया.