विदर्भ

कचरा डालने को लेकर युवक की पीटाई

चांदूर रेलवे/ दि. 17– कचरा डालने के बात को लेकर निर्माण हुए विवाद में एक युवक को जमकर पीटा. यह घटना चांदूर रेलवे तहसील के राजना में 14 फरवरी को घटी. नीतेश सोनोने से गांव के ही विजय पानतावणे व बाल्या पानतावणे यह दोनोें ने कचरा डालने को लेकर विवाद किया. जिसमें नितेश को पत्थर मारकर घायल कर दिया. इसके साथ लातघुसोें से बेदम पीटा. इस मामले में नितेश ने चांदूर रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button