विदर्भ

फांसी लगाकर युवक की आत्महत्या

दर्यापुर/दि. 23 – एक युवक ने दर्यापुर-अकोट मार्ग पर पेड को फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह घटना बुधवार को दोपहर के समय प्रकाश में आयी. नरेंद्र तुलशिराम येलकर (32, इंदिरा नगर, दर्यापुर) यह मृतक का नाम है.
नरेंद्र यह मोलमजूरी कर अपने परिवार का गुजरबसर करता था. किंतु लॉकडाउन के चलते काम न मिलने से वह आर्थिक संकट में था. इसी में उसने दर्यापुर-अकोट मार्ग पर एक पेड से फांसी लगा ली. यह बात लोगों के निदर्शन में आते ही दर्यापुर पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में आकस्मिक मौत की नोंद की गई है. नरेंद्र के पश्चात मां, पत्नी, दो बेटे आदि परिवार है.

Back to top button