विदर्भ

दहेंद्री में फांसी लगाकर युवक की आत्महत्या

इस घटना से परिसर में मची खलबली

चिखलदरा/दि.08– तहसील के दहेंद्री गांव में नीलेश साबुलाल कास्देकर नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शनिवार की रात 11 से 12 बजे के दौरान घटी.

जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्य सो रहे थे तब नीलेश कास्देकर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुबह परिवार के सदस्य निंद से जागने पर नीलेश का कमरा बंद दिखाई दिया. उन्होंने कमरे में जाकर देखा तब सफेद रंग के रुमाल से नीलेश फांसी पर लटका दिखाई दिया. घटना की जानकारी चिखलदरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. पश्चात सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव रिश्तेदारों के हवाले किया गया. नीलेश के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच थानेदार आनंद पिदुरकर के मार्गदर्शन में हेडकांस्टेबल नवलसिंग सावलकर, अर्जुन केंद्रे कर रहे है.

Back to top button