वाघापुरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अंजनगांव सुर्जी/दि.25 – शहर अंतर्गत आनेवाले वाघापुरा में 41 वर्षीय युवक ने गुरुवार को दोपहर 4.30 बजे अपने ही घर में गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की. मृतक का नाम सुनील रामकृष्ण मोरे (41) बताया गया. मृतक के छोटे बेटे ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की. जिसमें पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाघापुरा सुर्जी निवासी सुनील राकृष्ण मोरे ने अपने घर पर रस्सी फंदा गले में लगाकर आत्महत्या की. जिसकी शिकायत उसके छोटे बेटे शुभम मोरे ने पुलिस स्टेशन में की. पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अंजनगांव स्थित ग्रामीण अस्पताल भिजवाया गया. सुनील मोरे की आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका. आगे की जांच दिपक वानखडे की मार्गदर्शन में पुलिस हेडकांस्टीबल संजय इंगले कर रहे है.