विदर्भ

नागपुर में युवक ने की आत्महत्या

भाई ने पुलिस की पिटाई के कारण जान देने का आरोप लगाया

 नागपुर/दि. 3 – नागपुर में सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के परिजन ने मंगलवार को दावा किया कि उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा पीटा गया था, जिससे वह अवसाद में था और इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया.
रघुजी नगर इलाके में स्थित अपने घर में महेश शालिकराम राउत (38) ने सोमवार रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके भाई ने कहा कि राउत ने उस दिन शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति को सुबह में एक महिला द्वारा पीटे जाने की जानकारी दी थी.
मृतक के भाई शैलेश ने संवाददाताओं से कहा, “महेश ने सोमवार शाम को नियंत्रण कक्ष में फोन किया था और वहां से दो बीट मार्शलों को भेजा गया था. पुलिस के दोनों कर्मियों ने महेश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने किसी कारण से फोन नहीं उठाया. इसके बाद दोनों घर आये और उन्होंने मेरे भाई को पीटा, जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा था और अवसाद में चला गया था.”

Back to top button