विदर्भ

युवक कांग्रेस के महासचिव देशमुख की सडक हादसे में मौत

जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, वैभव देशमुख, परीक्षित जगताप समेत चार घायल

  • अमरावती-दर्यापुर मार्ग के आराला के पास ट्रक से भीडी कार

दर्यापुर/दि.14 – अकोला में युवक कांग्रेस का कार्यक्रम निपटाने के बाद दर्यापुर मार्ग से अमरावती वापस लौटते समय आराला के पास युवक कांग्रेस पदाधिकारियों की कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, युवक कांग्रेस के महासचिव रोहित देशमुख की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, वैभव देशमुख, परीक्षित जगताप समेत चार लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना बीते शनिवार की देर रात घटी. चारों पदाधिकारियों की हालत ठिक बताई जा रही है.
रोहित अजय देशमुख (26, टाकरखेडा शंभू) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले युवक कांग्रेस अमरावती लोकसभा महासचिव का नाम है. इस सडक दुर्घटना में पूर्व विधायक प्रा.विरेंद्र जगताप के पुत्र परीक्षित विरेंद्र जगताप (30, चांदूर रेलवे), युवक कांग्रेस अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव संजय देशमुख (29, अमरावती) व नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पंकज मोरे (28, अमरावती) वाहन चालक सनी यह चार घायलों के नाम हैं. रविवार को शोकाकुल माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. रोहित के पिता अजय देशमुख टाकरखेडा शंभू में पूर्व सरपंच रह चुके है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी पदाधिकारी अकोला में युवक कांग्रेस का कार्यक्रम निपटाकर शनिवार की रात कार क्रमांक एमएच 27/डीई-7000 व्दारा अमरावती की ओर आ रहे थे.आाराला के पास लाखापुर फाटे पर उनकी कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. कार पलटी खाकर पूरी तरह चकनाचुर हो गई. जिसके चलते सडक दुर्घटना में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में परीक्षित जगताप ने दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

रुख्मिणी नगर से निकाली अंत्ययात्रा

स्थानीय रुख्मिणी नगर स्थित देशमुख परिवार के निवास स्थान से बीते रविवार की शाम अंत्ययात्रा निकाली गई. शोकाकुल माहोैल में हिंदु स्मशान भूमि में रोहित के पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया गया. इस समय पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व विधायक प्रा.विरेंद्र जगताप, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, जिला परिषद सभापति बालासाहब हिंगणीकर, जिप सदस्य पुजा आमले, तिवसा के नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, पंचायत समिति सभापति शिल्पा हांडे, पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, कृषि उपज बाजार समिति सभापति अशोक दहिकर, नाना नागमोते, प्रकाश साबले समेत अन्य उपस्थित थे.

जिला कांग्रेस में शोक की लहर

सडक दुर्घटना में रोहित देशमुख की मौत हो गई. वे पूर्व सांसद के.जी.देशमुख के नाती और टाकरखेडा शंभू के पूर्व सरपंच अजय देशमुख के पुत्र थे. जिला परिषद सदस्य जयंत देशमुख के वे भतीजे थे. पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के करीबी रोहित देशमुख के मृत्यु के कारण देशमुख परिवार समेत जिला कांग्रेस में शोक की लहर फैली है.

परीक्षित जगताप ने दी शिकायत

बोलेरो कार व्दारा अकोला से अमरावती की ओर लौटते समय सडक दुर्घटना में रोहित देशमुख की मौत हो गई. इस सडक दुर्घटना में घायल पूर्व विधायक प्रा.विरेंद्र जगताप के पुत्र परीक्षित जगताप ने दर्यापुर पुलिस थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button