विदर्भ

कच्ची शराब अड्डे को युवाओं ने किया नष्ट

बेबंला नदी किनारे चल रहा था शराब अड्डा

नांदगांव खंडेश्वर/दि.5 – तहसील के टाकली गिलबा क्षेत्र में रहनेवाले युवको की कमिटी ने गांव से आधा किमी दूरी पर बेंबला नदी के तट पर चल रहे कच्ची शराब के अड्डे को नष्ट कर दिया.
यहां बता दे कि पिंपरी निपाणी, टाकली कानडा पिंपलगांव बेनाई व आसपास के गांव के लोग शराब पीने के लिए टाकली गिलबा गांव में आ रहे है. इस बारे में जब गांव के युवको को पता चला तो उन्हें महसूस हुआ कि बाहरी लोगों के गांव में आवागमन होने से कोरोना की एन्ट्री गांव में हो सकती है. इसे कोरोना का संक्रमण टालने के लिए युवको ने मंगलवार को कच्ची शराब बनाने का अड्डा ही ध्वस्त कर दिया. पिंपरी निपाणी क्षेत्र में रहनेवाले शराब अड्डे से 300 लीटर महुआ, 16 टीन पिंप व दो प्लॉस्टिक की डबकियों में भरी शराब सामग्री को नष्ट किया गया. युवको को देखते ही शराब निकालनेवाले लोग वहां से फरार हो गये. यह शराब अड्डा ध्वस्त करने के लिए युवको को पुलिस पाटिल अभिजीत थोरात, युवराज राठोड, सोनू राठोड, नितीन राठोड, अभिजीत राठोड, प्रकाश राठोड, प्रवीण राठोड, आनंद राठोड, युवराज पवार, विवेक पवार, सुनील राठोड, अनिल पवार, अजय पवार, अनिल राठोड, कुणाल इंगोले, पवन गिलबे, जीवन गिलबे अविनाश माटोडे, अर्पित इंगोले, रोहण राठोड, शुभम राठोड, सचिन पवार, अजय जाधव, चेतन गिलबे, रोशन गिलबे, रवि पवार, आशीष राठोड, गोपाल राठोड, विक्की पवार, राजेश पवार, प्रवीण शेलके, चरण राठोड सहित महिलाओं ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button