विदर्भ

सडक दुर्घटना में युवक की मौत

मोर्शी-वरुड मार्ग की घटना

मोर्शी/दि.18– मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले कुंडमालू ग्राम निवासी 27 वर्षीय युवक अपने दुपहिया वाहन से किसी काम के सिलसिले में मोर्शी आ रहा था, तब वरुड-मोर्शी मार्ग पर सोलव बिल्डिंग के पास संतुलन बिगडने से वाहन रेलिंग से टकराया. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम प्रमोद गेंदराव कुमरे है.
बताया जाता है कि प्रमोद कुमरे एमपी-48/ईवी-0691 पर सवार होकर किसी काम से मोर्शी आ रहा था. इसी दौरन उसकी मोटरसाइकिल सडक पर रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में सिर पर गंभीर चोटे आने से प्रमोद की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमोर्टम के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई.

Back to top button