विदर्भ

रेल से कटकर युवक की मौत

धामणगांव रेलवे/दि.7– शहर के मध्य रेलवे के फाटक से कुछ दूरी पर एक 22 वर्षीय युवक की ट्रेन की टक्कर में मृत्यु होने की घटना प्रकाश में आई हैं. मृत युवक का नाम जुना धामणगांव परिसर के शहापुर निवासी समीर मिलिंद नगराडे हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक समीर नगराडे की 6 दिसंबर को सुबह 7 बजे रेलवे स्टेशन से वर्धा एण्ड की दिशा से पूर्व की तरफ 1 किमी. दूरी पर टोल नं. 709/1 के पास ट्रेन से कटकर मृत्यु होने की जानकारी रेलवे पुलिस को मिली. मृतक युवक बाईपास रोड के कृष्णा पैलेस होटल में कामगार था. वह सोमवार को रात के समय छुट्टी लेकर घर की तरफ निकला था. लेकिन वह घर नहीं पहुंच पाया. रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लाश का पंचनामा कर उसे पोर्स्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. समीर पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था ऐसी जानकारी परिवार के सदस्यों ने दी हैं. पिता की भी एक वर्ष पूर्व ही ट्रेन से कटकर मृत्यु हुई थी. समीर ने भी आत्महत्या की होने की चर्चा हैं. लेकिन रेल प्रशासन ने समीर की मौत रेल पटरी क्रॉस करते समय हुई रहने का प्राथमिक अनुदान व्यक्त किया हैं. मामले की जांच आरपीएफ पुलिस स्टेशन के थानेदार छेदीलाल कनोजिया के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही हैं.

 

Back to top button