विदर्भ

थ्रेशर में गिरकर युवक की मौत

कमर से नीचे का भाग बुरी तरह कुचला गया | मलकापुर तहसील के भालेगांव रणगांव की घटना

बुलढाणा दि. 31 – मलकापुर तहसील के भालेगांव रणगांव मेें 20 वर्षीय मजदूर पवन श्रीराम बारस्कर यह थ्रेशर मशीन पर तुअर निकालने के काम के लिए गया था. परंतु इस काम का अनुभव न होने और काम समाप्त होने के कगार पर रहते समय पवन का संतुलन बिगड गया और वह सीधे थ्रेशर मशीन में जा गिरा. जिसके चलते उसके पैर और कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचला गया. उसे तत्काल थ्रेशर से निकालकर मलकापुर में इलाज के लिए ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई.
थ्रेशर मशीन पर काम करने से पहले कुछ दिन का अनुभव लेना जरुरी होता है. परंतु रुपए की लालच में काम पर जाने वाले कुछ युवक बगैर अनुभव के ही अपनी जान की बाजी लगाकर थ्रेशर जैसी घातक मशीन पर काम करते है. तुअर मशीन में डालने का काम शुरु था. तुअर निकालने के बाद कुछ ही काम बाकी रह गया था. तब अचानक पवन का पैर मशीन में चला गया. जिसके कारण उसका एक पैर पूरी तरह से खराब होने के साथ ही कमर का नीचला भाग बुरी तरह से कुचला गया. उसे इलाज के लिए मलकापुर में भर्ती किया गया. परंतु इलाज के दौरान उसकी मोैत हो गई.

Related Articles

Back to top button