नांदगांव खंडेश्वर/दि.5 – मंगरुल चव्हाला गांव के समीप स्थित खेत के कुएं में डूबकर एक 39 वर्ष के युवक की मौत होने की घटना उजागर हुई है. लाश बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम की सहायता ली गई थी.
दीपक श्रीराम चव्हाण यह कुएं में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है. मंगरुल चव्हाला गांव के समीप स्थित खेत के कुएं में एक व्यक्ति डूब जाने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को मिली. जिलाधिकारी पवनीत कौर के आदेश पर निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल, जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम ने कल मंगलवार की सुबह 8 बजे से लाश कुएं से निकालने का प्रयास किया. मगर कुएं में जलस्तर 40 फुट गहरा था. इस कारण गोताखोरों को कुएं से लाश निकालने में काफी दिक्कत हो रही थी. आखिर काफी मेहनत के बाद टीम ने लाश बाहर निकालने में सफलता पायी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. रेस्क्यू टीम के दीपक डोरस, उदय मोरे, दीपक पाल, गजानन वाडेकर, सचिन धरमकर, गौस्तुभ वैद्य, देवानंद भुजाडे, भुषण वैद्य, आकाश निमकर, गणेश जाधव ने कडी मशक्कत की.