मुख्य समाचारविदर्भ

करंट लगने से युवक की मौत, चार घायल

हिंगोली/दि.27– वसमत तहसील के कुरुंदा के साईगली परिसर में बिजली के झटके से एक युवक की मृत्यु हो गई. जबकि चार अन्य घायल हो गए. मंगलवार को सुबह 7 बजे के दौरान यह घटना घटी थी. मृतक युवक का नाम संतोष गंगाधर दलवी (35) है.
बताया जाता है कि संतोष के घर के टीन की छत से बिजली का वायर गया था. यह वायर कटने से संपूर्ण छत में विद्युत प्रवाह का संचार था. यह बात किसी के ध्यान में नहीं थी. आज सुबह 7 बजे के दौरान संतोष घर की साफ सफाई कर रहा था, तब लटका हुआ टॉवेल निकालते समय उसे जोरदार झटका लगा. इसी में उसकी मृत्यु हो गई. उसे बचाने के चक्कर में भागवत पांडव,महेश पांडव और संतोष की पत्नी घायल हो गए.

Back to top button