विदर्भ

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

शेलु तहसील के कोलगांव में नाले पर केकडे पकडने गए थे

वर्धा प्रतिनिधि/दि. १३ – शेलु तहसील के कोलगांव में तीन युवक नाले पर केकडे पकडने गए थे. इस समय खेत में लगाए गए बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण २४ वर्षीय युवक को जोरदार करंट लगा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गणेश रqवद्र कर्नाके (२४) यह बिजली का करंट लगने के कारण मरने वाले युवक का नाम है. जानकारी के अनुसार qचचोली खेत परिसर में कोलगांव निवासी दिपक भास्कर का खेत है. वह खेत नत्थु वरटकर नामक व्यक्ति को ठेके पर दिया है. वरटकर ने वन्य प्राणियों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर लोहे के तार की फेंसिंग लगाई है. फेंसिंग में बिजली का करंट छोडा गया था. इस दौरान गणेश रविंद्र कर्नाके, उसका दोस्त देविदास दमडू राउत और निखिल अनिल बोरजवाडे यह तीनों दोस्त खेत के पास नाले में केकडे पकडने के लिए गए थे. इस दौरान गणेश खेत के उस बिजली के तार के संपर्क में जाने के कारण उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए आगे की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button