विदर्भ

करंट लगने से युवक की मौत

वर्धा जिले के आर्वी शहर की घटना

आर्वी/ दि. 1– शहर के जनता नगर वार्ड ने घर के उपर से जा रही विद्युत प्रवाहित लाइन पर स्पर्श होने से एक 29 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम पंकज अशोक किरपाने है.
जानकारी के मुताबिक पंकज किरपाने छत पर सुखाए कपडे लेने के लिए गया था. छत पर जाने के बाद पंकज को अपने पिता का पैजामा हवा से उडकर इलेक्ट्रीक लाइन पर लटका हुआ दिखाई दिया. उसे निकालने के लिए पंकज आगे बढा. पैजामा रहने की बात उसके ध्यान में नहीं आया. गिला पैजामा खींचते ही उसे जोरदार करंट लगा और उसकी मृत्यु हो गई. बताया जाता है कि मृतक पंकज किरपाने का गुरूवार 2 मई को विवाह होनेवाला था. रिश्तेदार और परिचितों को पत्रिका भी बांटी गई थी. घर में खुशी का माहौल था. घर में मेहमान भी आ गये थे. ऐसे में दूल्हे पंकज किरपाने की बिजली का करंट लगने से हुई मृत्यु के कारण खुशी का माहौल मातम में बदल गया. उल्लेखनीय है कि आर्वी शहर में अनेक मकानों के छत के उपर से अथवा घर से सटकर विद्युत प्रवाहित लाइन है. इस कारण कभी भी अनहोनी की संभावना बनी रहती है. नागरिकों ने बिजली की लाइन को भूमिगत करने की मांग की हैं.

Related Articles

Back to top button