विदर्भ

दुपहिया की दुर्घटना में युवक की मौत

चंद्रपुर/दि.28 – बल्लारपुर से कोठारी की ओर दुपहिया पर आते समय कलमना के पास दुर्घटना होकर रोशन यशवंत जावलीकर नामक युवक की मौत हो गई. रोशन पुणे में एनडीए का प्रशिक्षण पूर्ण कर कोठारी में आया था. बुध्द पूर्णिमा के दिन घर के लिए स्टाईल्स खरीदी करने के लिए बल्लारपुर में मित्रों के साथ दुपहिया पर गया था. वापस आते समय कलमना के पास दुपहिया पर नियंत्रण हटने से दुर्घटना हुई. जिसमें फूटी हुई स्टाईल्स के टूकडे उसके पेट में घूसे, घायल अवस्था में उसे चंद्रपुर में इलाज के लिए दाखिल किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. रोशन की मां आशा वर्कर और पिता मजदूरी करते है. वह पढाई में काफी हुशार था. कर्मवीर विद्यालय येनबोडी में कक्षा 12वीं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर एनडीए की परीक्षा देकर पुणे में पाठ्यक्रम पूर्ण किया. लॉकडाउन रहने से वह गांव में आया था. शांत और संयमी स्वभाव के रोशन के मौत की खबर गांव में फैलते ही शोक व्यक्त किया गया.

Back to top button