धारणी/दि.21 – कोरोना की तीव्रता भले ही शांत है लेकिन डेंग्यू जैसी बीमारी ने पूरे तहसील में कोहराम मचाया है. चाकर्दा निवासी आदिवासी युवक संतोष रामलाल बेठेकर (21) की अमरावती शहर के स्पेशालिटी अस्पताल में मौत हो गई. युवक की मौत से गांव में शोक के साथ ही डेंग्यू को लेकर भय व्याप्त है.
धारणी से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित चाकर्दा निवासी संतोष बेठेकर को अमरावती के दयासागर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसे अमरावती सुपर स्पेशालिटी में रेफर किया गया. लेकिन बताते है कि प्लेटलेट्स एकदम कम होने के कारण उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में डेंग्यू ने पांव पसारा है. लेकिन प्रशासन उदासीन रहने वाली स्थिति है. चाकर्दा गांव में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र है लेकिन यहां समुचित उपचार नहीं होता है. इससे आदिवासी मरीज सीधे धारणी जाते है. चाकर्दा गांव में बच्चे भी डेंग्यू जैसी बीमारी से प्रभावित है. संतोष की मौत से गांव में भय व्याप्त है.