दुर्गापुर (चंद्रपुर)/दि.9 – दुर्गापुर कोयला खदान परिसर का कोयला लेकर जाने वाले शेरावाली कोल कॅरियर कंपनी में कार्यरत बबलू सिंग नामक युवक पर तेंदूए व्दारा हमला किए जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना गुरुवार शाम घटी. इसी परिसर की 15 दिनों में तेंदूए के हमले की यह दूसरी घटना है.
शेरावाली कोल कॅरियर यह एक ट्रक व्दारा कोयला ले जाने वाली ठेका कंपनी है. इस कंपनी में बबलू सिंग (24, मूल निवासी धनबाद, जि. बाजोडा, झारखंड) हेल्पर के पद पर कार्यरत था. गुरुवार की शाम कैम्प परिसर में शौच के लिए गया था तब जंगल परिसर में पहले से घात लगाकर बैठे तेंदूए ने उस पर हमला कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. रात 8.30 बजे कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की हाजरी लेते समय उसे गैरहाजिर पाये जाने पर यह बात ध्यान मेें आयी, जिस पर उसे ढूंढने के लिए जंगल परिसर में खोजबीन के पश्चात बबलू के मोबाइल पर फोन किया गया तो केवल रिंगटोन की आवाज आ रही थी परंतु कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था. लगातार फोन करने पर जंगल की ओर से उसके मोबाइल के रिंगटोन की आवाज आ रही थी उस दिशा की ओर जाने पर उसका मृतदेह दिखाई दिया. इसकी जानकारी तुरंत ही वनविभाग को दिए जाने पर वनविभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. 27 सितंबर को दुर्गापुर निवासी जोगेश्वर रत्नपारखी नामक वृद्ध की भी चिते के हमले में अपनी जान गंवानी पडी थी.