विदर्भ

सडक दुर्घटना में युवक की मौत

परतवाडा/दि.21– विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही दुपहिया ने एमएच 40-एजे-7176 नंबर की मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम पाटोली ग्राम निवासी रामलाल रामसिंग हिवने (34) है.

जानकारी के मुताबिक परतवाडा थाना क्षेत्र में आनेवाले एकलासपुर मार्ग पर गोरले के खेत के सामने यह घटना घटित हुई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परतवाडा पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. मृतक रामलाल हिवने का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button