विदर्भ

वैनगंगा नदी में युवक डूबा

चिचडोह बैरेज के पास की घटना

चंद्रपुर/दि.31 – जिले के चामोर्शी तहसील के येनापुर में ग्रामीणों के साथ युवक धुलिवंदन का उत्सव मना रहा था. वहां के कुछ युवक वैनगंगा नदी पर नहाने के लिए गए. उसमें से पवन पिल्ली (33, येनापुर) नामक युवक की पानी में डुबने से मौत हो गई. सोमवार 29 मार्च को धुलिवंदन के दिन घटीत इस घटना से येनापुर गांव में शोक लहर व्याप्त है.
सोमवार 29 मार्च को धुलिवंदन के दिन गांव में कुछ युवकों ने जबर्दस्त होली खेली. उसके बाद नहाने के लिए येनापुर से चामोर्शी चिचडोह इस 18 किलोमीटर दूरी पर वे दोपहर के समय नहाने के लिए गए. वहां पवन गणपत पिल्ली यह अपने मित्रों के साथ वैनगंगा नदी में नहाने के लिए गया था. तब उसकी पानी में डुबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी चामोर्शी पुलिस को मिलते ही पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई. पवन की मौत से गांव में शोक लहर व्याप्त है. पवन यह विवाहित है और धान का व्यवसाय करता था. उसके पश्चात पत्नी, दो वर्षीय बेटी, भाई, बहन, माता-पिता आदि परिवार है. विस्तृत जांच चामोर्शी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नागनाथ पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस हेडकाँस्टेबल दिलीप खोब्रागडे, पुलिस सिपाही बंडू बारसागडे कर रहे है.

Back to top button