विदर्भ

रोजगार की समस्या को लेकर युवा महासंघ आक्रमक

एमआयडीसी के बोर्ड पर चढकर आंदोलन

नांदगांव खं./दि.17 – रोजगार की समस्या को लेकर युवा महासंघ की ओर से देशव्यापी आंदोलन किया गया. इसी कडी में नांदगांव खं. से 2 किमी. दूरी पर स्थित कंजारा रोड एमआयडीसी के बोर्ड पर चढकर युवाओं ने आंदोलन किया गया. दिन ब दिन बेरोजगारी बढती जा रही है. रोजगार के नाम पर फार्म भर लिए जाते है किंतु नौकरी नहीं दी जाती. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को भी मार्यादित करके रखा गया है. रोजगार को लेकर युवकों के सामने गंभीर समस्या निर्माण हो रही है सरकारी क्षेत्र की पद भर्ती पर भी पांबदी लगा दी गई है.
युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए, सार्वजनिक क्षेत्रों में 60 लाख पदों की तत्काल भर्ती की जाए, एमपीएससी की परीक्षाओं की पूर्तता करने में आए सरकारी विभाग की प्रक्रिया निजी एजंसी व्दारा भरी जा रही है. आउटसोर्सिंग बंद की जाए, पंजीकृत बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाए आदि मांगों को लेकर आंदोलनकर्ता युवकों व्दारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भिजवाया गया. इस समय जिला सचिव किशोर शिंदे, उपाध्यक्ष अंकेश खंडारे, अब्दुल मोसिम, अं. राजिक, कातेश्वर पुंड, दिनेश बावने, शेख शहनशाह, सूरज नेमाडे, प्रतिक शिरसाट, राम शिंदे, प्रणव सोनोने, विशाल शिंदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button