विदर्भ

विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श से युवक जख्मी

वाठोडा खूर्द की घटना

तिवसा/दि.29 – घर के उपर से गए बिजली के तार के स्पर्श से तहसील के वाठोडा खूर्द स्थित 25 वर्षीय युवक जख्मी होने की घटना रविवार को घटीत हुई. जख्मी युवक को इलाज के लिए अमरावती स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अक्षय गजानन कुबडे (25, वाठोडा) यह जख्मी युवक का नाम है. युवक के पिता ने झुके हुए पोल से लडकी हुई बिजली के तार स्थानांतरित करने बाबत और उससे उनकी जान को धोका रहने बाबत की अर्जी विद्युत वितरण कार्यालय कुर्‍हा को दिसंबर 2020 में दी थी. किंतु संबंधित विभाग ने इस ओर दुर्लक्ष करने से आखिर लडकने वाली बिजली के तार के स्पर्श से वहां काम करने वाला अक्षय कुबडे नामक युवक जख्मी हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

Back to top button