अकोलाअन्य शहरविदर्भ

काटेपूर्णा बांध में तैरने गए युवक की मौत

तीन दोस्त पहुंचे थे घूमने-फिरने व तैरने

अकोला/दि.17 – समिपस्थ बार्शी टाकली तहसील अंतर्गत महान स्थित काटेपूर्णा बांध में तैरने हेतु पहुंचे तीन युवकों में से एक युवक की गहरे पानी में डुबकर मौत हो गई. वहीं दो युवक पानी से सुरक्षित बाहर निकल आए. जिसके चलते उनकी जान बच गई. यह घटना कल बुधवार 16 अगस्त को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक बार्शी टाकली निवासी खिजर अहमद शब्बीर अहमद अपने दो रिश्तेदारों सैय्यद कौसेन सैय्यद सलीम तथा मोहम्मद दानिश मोहम्मद आबिद (दोनों भातकुली निवासी) के साथ बुधवार को काटेपूर्णा बांध के घूमने-फिरने के लिए पहुंंचे. इन तीनों में से एक को भी तैरना नहीं आता था. इसके बावजूद तीनों भी एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर और एक-दूसरे को पकडकर बांध के पानी में उतरे और आगे बढने लगे. थोडी दूर तक आगे जाने पर पानी की तेज लहरों की वजह से तीनों का संतुलन बिगड गया और एक-दूसरे का हाथ भी छूट गया. ऐसे में सैय्यद कौसेन सैय्यद सलीम तथा मो. दानिश मो. आबिद जैसे तैसे पानी से निकलकर किनारे पर आ गए. परंतु खिजर अहमद अब्बास अहमद गहरे पानी में डूब गया. जिसके बाद दोनों युवक घबराए हुए अपने घर पहुंचे और उन्होंने अपने परिजनों को पूरा माजरा बताया. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही बार्शी टाकली एवं पिंजर पुलिस के दल ने तुरंत ही जीव रक्षक दीपक सदाफुले व उनकी टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बांध पर भिजवाया. जहां पर रात 2.30 बजे के आसपास बचाव पथक ने गहरे पानी से खिजर अहमद के शव को बरामद करने में सफलता प्राप्त की.

Related Articles

Back to top button