विदर्भ

खर्रा थूकते समय संतुलन बिगडने से युवक की मौत

मेवाड जलालखेडा मार्ग की घटना

वरूड/प्रतिनिधि दि.२८ – पुसदा निवासी २७ वर्षीय युवक की मिनिट्रक से खर्रा थूकते समय संतुलन बिगडने से वह नीचे गिर पड़ा औ जगह पर ही युवक की की मौत होने की घटना जलालखेडा से मेवाड मार्ग पर उजागर हुई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुसदा निवासी प्रफुल्ल बंडु जाधव युवक किसी काम के सिलसिले में नरखेड तहसील के जामगांव में गया था. प्रफुल्ल को खर्रा खाने की आदत थी. शुक्रवार को वह बोलेरो पिकअप वाहन में सवार था.जो जामगांव से पुसला जाने के लिए निकला था. रात ९ बजे के दौरान जलालखेडा से मेवाड मार्ग पर गाडी काफी रफ्तार से चल रही थी. इसी दौरान प्रफूल्ल खर्रा खाने के बाद थूकने के लिए बाहर की ओर झुका तभी प्रफुल्ल का संतुलन बिगडा और सीधा नीचे गिर पडा. सिर पर गहरी चोट आने से उसकी जगह पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर अपराध दर्ज कर आगे की जाच पडताल शुरू की है.

Related Articles

Back to top button