नागपुर/दि. ५- महाविकास आघाडी सरकार गिरने के बाद युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे राज्य में जगह-जगह संवाद यात्रा के माध्यम से शिंदे गट पर निशाना साध रहे है. सोमवार ७ नवंबर को वे अकोला जिला दौरे पर है. बालापुर शहर में उनकी सभा होगी. इस दौरे की पृष्ठभूमि पर शिवसेना जिला प्रमुख तथा विधायक नितीन देशमुख, जिला प्रमुख गोपाल दातकर ने जिले में बैठकों का दौर शुरु कर दिया है. २०१९ में विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस व राष्ट्रवादी की मदद से राज्य में सत्ता स्थापित की. महाविकास आघाडी सरकार को बने ढाई साल का समयावधि पूरा भी नहीं हुआ तो एकनाथ शिंदे ने बगावत कर भाजपा के साथ हाथ मिलाया. गठबंधन सरकार गिरने के बाद युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिंदे गट पर प्रहार करने के लिए राज्य में संवाद यात्रा आरंभ की. सोमवार ७ नवंबर को आदित्य ठाकरे अकोला जिला दौरे पर है. बालापुर शहर में वे सभा के माध्यम से संवाद करेंगे. सुबह ९ बजे शिवनी हवाईअड्डे पर उनका आगमन होेनेवाला है. यहां पर शिवसैनिकों के साथ चर्चा करने के बाद वे पुलिस बंदोबस्त में बालापुर के लिए रवाना होंगे. युवासेना प्रमुख का पहलीबार जिले में आगमन हो रहा है. जिसके कारण उनके आगमन को लेकर शिवसैनिकों में उत्साह का वातावरण है. बालापुर शहर में युवासेना प्रमुख सभा के माध्यम से संवाद करेंगे, ऐसा विधायक नितीन देशमुख ने बताया.