नागपुर/दि.14– डकेतो ने लूटपाट में नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है. घर-घर जाकर वह झूठ बोल रहे है. उनके पास गृहमंत्रालय की मुहर और लेटरहेड है. वे जनजणना के लिए प्रत्येक के पास वैध पहचान पत्र रहने की पुष्टि करने का दावा करते है. लेकिन ऐसो को किसी भी तरह की जानकारी न दे. ऐसा एक गिरोह शहर में घुम रहा है. लोगों से जालसाजी करने की दहशत निर्माण हो गई है.
गिरोह के यह सदस्य घर पहुंचकर कहते है कि, वे आयुष्यमान भारत सरकार की योजना से संबंधीत है और उन्हे फोटो और फिंगर प्रिंट्स लेना है. उनके पास लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन और सभी नाम की डाटा सूची है. यह लोक नागरिकों से सभी डाटा सृूची और नाम लेकर अतिरिक्त जानकारी भी पूछते है. लेकिन यह लोग जालसाजी करते है. इस कारण नागरिकों को अपनी किसी भी तरह की जानकारी न देने और संबंधीत द्वारा पहचानपत्र दिखाने के बावजुद उन्हे घर में प्रवेश न करने देने का आवाहन पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है.