कोरोनाविदर्भ

वर्धा में मंगलवार को 151 नए मरीज मिले

संक्रमितों की संख्या 1926 तक जा पहुंची

वर्धा दी ८- जिले में कोरोना का कहर गत सप्ताहभर से जारी है. मंगलवार को 151 नए मरिजों का पंजीयन होने के कारण संक्रमितों की संख्या 1926 तक जा पहुंची है. बढती संख्या के कारण नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है. उल्लेखनीय है कि गत 15 दिनों में 1204 मरिज जिले में मिले है. प्रशासन ने दी जानकारी के अनुसार मंगलवार को वर्धा में 25 महिलाएं तथा 37 पुरूष ऐसे कुल 62 मरिज मिले है. वर्धा शहर व परिसर में प्रतिदिन 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे है.
इसके उपरांत हिंगनघाट में 9 महिला व 16 पुरूष कुल 25, सेलू में 21 संक्रमित मिले है. संक्रमितों में 11 महिला तथा 10 पुरूष है. देवली में कुल 14 मिले. जिसमें 5 महिला व 9 पुरूषों का समावेश है. आर्वी में 1 महिला व 8 पुरूष ऐसे कुल 9, आष्टी में 6 महिला व 4 पुरूष कुल 10, कारंजा में 2 महिला व 3 पुरूष कुल 5, समुद्रपुर में 2 महिला 3 पुरूष संक्रमित मिले है. आज कुल 90 पुरूष तथा 61 महिलाएं संक्रमित हुई है.
आज स्वास्थ्य विभाग 749 व्यक्तियों के रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें यह पॉजिटिव निकले है. आयसोलेशन में 928 व्यक्तियों को रखा गया है. तथा 761 व्यक्तियों के स्वॅब जांच के लिए भेजे गए है. जिले में अब कुल 836 एक्टीव मरिज है. मरनेवालों की संख्या भी 34 तक पहुंची है.

Related Articles

Back to top button