विदर्भ

समृद्धि महामार्ग के लोकार्पण को लेकर संभ्रम

लोकार्पण को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने किया विरोध

नागपुर/ दि.21– राज्य का महत्वकांक्षी प्रकल्प नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग का लोकार्पण 1 मई को किया जाना है. मुंबई में इस संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया था. किंतु बैठक में लोकार्पण को लेकर किसी प्रकार का ठोस निर्णय नहीं लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. जिसमें 1 मई तक महामार्ग पर यातायात शुरु करना कठिन होगा ऐसा सूत्रों व्दारा कहा गया है. 1 मई को महाराष्ट्र दिन के अवसर पर इस महत्वकांक्षी प्रकल्प के नागपुर से शिर्डी मार्ग का लोकार्पण करने की राज्य सरकार की इच्छा है, लेकिन विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, काम पूरा होने के पश्चात ही लोकार्पण किया जाए.
देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केवल श्रेय लेने का कार्य कर रही है और जल्दबाजी में लोकार्पण कर रही है. दूसरी ओर एमएसआरडीसी की मुंबई में संपन्न हुई बैठक में प्रकल्प के काम की समीक्षा की गई. जिसमें कहा गया है कि नागपुर से शिर्डी तक 520 किमी महामार्ग का 95 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है. साल 2021 में यह काम पूर्ण होना था किंतु कोरोना संक्रमण की वजह से काम पूर्ण न हो सका. उसके पश्चात काम पूरा किए जाने की किसी प्रकार की डेडलाईन नहीं दी गई. वाशिम व बुलढाणा जिले में पुल का काम भी पूरा नहीं हो सका इस काम को और भी तीन महीने लगेंगे. वहीं दूसरी ओर नागपुर के शिवमडगा से 10 से 20 किमी अंतर का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है. महामार्ग का काम करने वाली मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमेटेड से संबंधित सूत्रों का कहना है कि काम तेज गति से किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button