विदर्भ

साल २०२१ का कैलेंडर २०२७ में भी आएगा काम

नागपुर/दि.२ – वर्ष 2021 का आगाज हुए केवल दो ही दिन हुए है, तकरीबन सभी घरों में नये साल के कैलेंडर दीवारों पर सज चुके हैं. हर साल नये कैलेंडर और नई डायरी की जद्दोजहद हम बरसों से देखते आ रहे हैं. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि वर्ष 2021 का कैलेंडर जरा संभालकर रखना तो आप सोच में पड़ सकते हैं. दरअसल कई बातें हमें पता होती हैं, लेकिन हम उनकी ओर ध्यान नहीं देते. अब कैलेंडर की ही बात लीजिए तो हर कुछ साल में किसी पुराने साल का कैलेंडर हूबहू दोहराया जाता है.
इसी तरह से वर्तमान वर्ष का कैलेंडर भविष्य में आने वाले किसी साल की पहले से तैयार नकल होता है. 2021 का कैलेंडर संभालकर रखने के लिए इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह कैलेंडर आप सबसे पहले 2027 में इस्तेमाल कर सकेंगे. गुजरे बरस के 2021 में इस्तेमाल हो सकने वाले कैलेंडर 2010, 1999, 1993, 1982, 1971, 1965, 1954, 1943, 1937, 1926 2021 का कैलेंडर इस्तेमाल होगा. वहीं 2027, 2038, 2049, 2055, 2066, 2077, 2083, 2094, 2100, 2106, 2117 तक उपयोग में लाया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button