नाबालिग पर अत्याचार कर वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल
तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, तीनों गिरफ्तार

चंद्रपुर/दि.12 – तीन आरोपियों द्वारा अत्याचार कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की शिकायत एक नाबालिग लडकी ने अपने पिता के साथ शेगांव पुलिस थाने पहुंचकर दर्ज कराई. शुक्रवार की दोपहर यह शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक तीनों आरोपियों ने उसके साथ दो माह पहले 24 मई 2025 को अत्याचार किया था. जिसका वीडियो उन तीनों ने अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के नाम फिलहाल गुप्त रखे है. साथ ही इस मामले से संबंधित किसी भी तरह के छायाचित्र व वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करने का आवाहन भी आम नागरिकों से किया गया है. ताकि उक्त पीडिता की निजता का हनन न हो.





